अदाणी की रक्षा हिन्दोस्तान के प्रधानमन्त्री मोदी कर रहे हैं, बोले राहुल गाँधी

राहुल गाँधी आज बोल रहे थे नई दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक प्रैस वार्ता में

राहुल गाँधी ने बुधवार को कहा है कि अदाणी की रक्षा हिन्दोस्तान के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं। राहुल आज नई दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक प्रैस वार्ता में बोल रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) कहता है कि उसे अदाणी मामले में दस्तावेज़ नहीं मिल रहे हैं, तो फिर फ़ाइनैंशल टाइम्स को दस्तावेज़ कैसे मिल रहे हैं। राहुल ने कहा कि यह मामला पूरा साफ़ है कि अदाणी की रक्षा हिन्दोस्तान के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं।
राहुल गाँधी ने कहा कि हिन्दोस्तान में अदाणी को ब्लैंक चैक दिया गया है। राहुल ने कहा कि देश में अदाणी कुछ भी कर सकते हैं, चाहे इलैक्ट्रिसिटी हो, पोर्ट हो या पॉवर हो। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अदाणी पर कोई जाँच नहीं करेगी।
राहुल गाँधी ने कहा कि वो सिर्फ़ एक सवाल पूछ रहे हैं कि प्रधानमन्त्री मोदी अदाणी मामले की जाँच क्यों नहीं करवा रहे हैं। राहुल ने कहा कि वो प्रधानमन्त्री से कह रहे हैं कि सफ़ाई दे दीजिए और जाँच करवाइए, लेकिन वह सफ़ाई देने को तैयार नहीं हैं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.