अक्तूबर में भोपाल में होगी इण्डिया की पहली जनसभा, समन्वय समिति ने लिया फ़ैसला
इण्डिया की समन्वय समिति की आज हुई पहली बैठक में लिया 14 में से 12 सदस्यों ने भाग
भारतीय राष्ट्रीय जनतान्त्रिक समावेशी गठबन्धन (इण्डिया) की पहली जनसभा अक्तूबर में भोपाल में होगी। यह फ़ैसला बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित इण्डिया की समन्वय समिति की बैठक में लिया गया। इण्डिया की समन्वय समिति की आज हुई पहली बैठक में 14 में से 12 सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक के बाद इण्डिया की समन्वय समिति की ओर से काँग्रेस महासचिव (संगठन) और इण्डिया की समन्वय समिति और चुनाव रणनीति समिति के सदस्य के. सी. वेणुगोपाल ने कहा कि इण्डिया की पहली जनसभा अक्तूबर के पहले हफ़्ते में भोपाल में होगी। के. सी. वेणुगोपाल ने कहा कि वो बीजेपी शासन में बढ़ती महंगाई, बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाएंगे। वेणुगोपाल ने कहा कि समन्वय समिति ने देश के विभिन्न हिस्सों में संयुक्त सार्वजनिक बैठकें आयोजित करने का फ़ैसला भी लिया। उन्होंने कहा कि समन्वय समिति के सदस्य जाति-जनगणना का मुद्दा उठाने पर भी सहमत हुए। के. सी. वेणुगोपाल ने कहा कि समन्वय समिति ने न्यूज़ चैनलों के उन ऐंकरों के नाम तय करने के लिए, जिनके शो में इण्डिया का कोई भी दल अपने प्रतिनिधियों को नहीं भेजेगा, मीडिया पर एक उप-समूह को अधिकृत किया।
इण्डिया की समन्वय समिति की बैठक दिल्ली में राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी (ऐनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार के घर पर हुई।