भारत का डीऐनए नफ़रत का डीऐनए नहीं है, मोहब्बत का डीऐनए है, बोले राहुल गाँधी
राहुल गाँधी आज बोल रहे थे भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ में लोगों के बीच
राहुल गाँधी ने रविवार को कहा है कि भारत का डीऐनए नफ़रत का डीऐनए नहीं है, मोहब्बत का डीऐनए है। राहुल आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ में लोगों के बीच बोल रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि वो भारत जोड़ो यात्रा में कन्याकुमारी से कश्मीर तक चार हज़ार किलोमीटर चले। राहुल ने कहा कि इस यात्रा में उनसे लाखों लोग मिले। उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्हें पता चला कि इस देश का डीऐनए नफ़रत का डीऐनए नहीं है, इस देश का डीऐनए मोहब्बत का डीऐनए है। राहुल गाँधी ने कहा कि यह देश मोहब्बत का है, भाईचारे का है। राहुल ने कहा कि इसमें अलग-अलग तरीक़े के लोग रहते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें अलग-अलग जाति के लोग, अलग-अलग सोच के लोग सब मिलकर प्यार से रहते हैं।