भारत ने जीता तीन एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की शृंखला का पहला मैच
श्रीलंका के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए शृंखला के पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को हराया सात विकेट से
भारत ने श्रीलंका से तीन एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की शृंखला का पहला मैच जीत लिया है। श्रीलंका के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए शृंखला के पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 262 रन बनाए। भारत ने जीत का लक्ष्य 36.4 ओवर में तीन विकेट पर 263 रन बनाकर हासिल कर लिया।
पृथ्वी शॉ को मैन ऑफ़ दि मैच घोषित किया गया। शृंखला का अगला मैच 21 जुलाई, 2021 को खेला जाएगा।