भारत ने जीता टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की श्रृंखला का पहला मैच
ओवल में खेले गए इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया 11 रन से
भारत ने ऑस्ट्रेलिया से तीन टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की श्रृंखला का पहला मैच जीत लिया है। ओवल में खेले गए इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से हराया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 161 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 150 रन ही बना सकी।
भारत के युज़वेन्द्र चहल को मैन ऑफ़ दि मैच चुना गया। श्रृंखला का अगला मैच छह दिसम्बर को खेला जाएगा।