भारत ने क्रिकेट मैच की शृंखला में ली 2-0 की अजेय बढ़त
जेऐससीए अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए शृंखला के दूसरे मैच में भारत ने न्यूज़ीलैण्ड को हराया सात विकेट से
भारत ने न्यूज़ीलैण्ड से तीन टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की शृंखला का दूसरा मैच जीत कर शृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। जेऐससीए अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए शृंखला के दूसरे मैच में भारत ने न्यूज़ीलैण्ड को सात विकेट से हराया।
दूसरे मैच में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैण्ड ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 153 रन बनाए। भारत ने 17.2 ओवर में तीन विकेट पर 155 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
हर्षल पटेल को मैन ऑफ़ दि मैच चुना गया। शृंखला का आख़िरी मैच 21 नवम्बर को खेला जाएगा।