भारत को पुनरुत्थानवादी काँग्रेस की ज़रूरत है – कपिल सिब्बल
सिब्बल ने कहा कि काँग्रेस को जल्द ही संगठनात्मक चुनाव कराने और केन्द्रीय व राज्य स्तर पर व्यापक सुधार करने की ज़रूरत है ताकि वह यह दिखा सके कि अब वह जड़ता की स्थिति में नहीं है
भारत को पुनरुत्थानवादी काँग्रेस की ज़रूरत है, लेकिन पार्टी को यह दिखाने की ज़रूरत है कि वह सक्रिय है और सार्थक रूप से काम करने की इच्छुक है। यह बात काँग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कही है। सिब्बल ने कहा कि काँग्रेस को जल्द ही संगठनात्मक चुनाव कराने और केन्द्रीय व राज्य स्तर पर व्यापक सुधार करने की ज़रूरत है ताकि वह यह दिखा सके कि अब वह जड़ता की स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा कि काँग्रेस में अनुभवी और युवा नेताओं के बीच सन्तुलन बनाने की सख़्त ज़रूरत है।
कपिल सिब्बल ने यह भी कहा कि इस समय देश में राजनीतिक विकल्प की कमी है। सिब्बल ने कहा कि देश को मज़बूत और विश्वसनीय विपक्ष की ज़रूरत है।