तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में भारत ने वैस्ट इण्डीज़ को हराकर श्रृंखला में की 1-1 से बराबरी
विशाखापट्टनम में खेले गए तीन अन्तर्राष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में भारत ने वैस्ट इण्डीज़ को 107 रन से हराकर श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवर में पाँच विकेट खोकर 387 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वैस्ट इण्डीज़ के सभी खिलाड़ी 43.3 ओवर में 280 रन बनाकर ऑउट हो गए।
159 रन बनाने वाले रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ़ दि मैच घोषित किया गया।
श्रृंखला का तीसरा और निर्णायक मैच 22 दिसम्बर को खेला जाएगा।