भारत है दुनिया की फार्मेसी, इसके पीछे है हिमाचल की ताक़त, बोले नरेन्द्र मोदी

हिमाचल प्रदेश के मण्डी में राज्य में भारतीय जनता पार्टी सरकार के चार साल पूरा होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे मोदी

भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में दवा क्षेत्र के विकास की सराहना करते हुए कहा है कि अगर आज भारत को दुनिया की फार्मेसी कहा जाता है, तो इसके पीछे हिमाचल की बहुत बड़ी ताक़त है। नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान हिमाचल प्रदेश ने न सिर्फ़ दूसरे राज्यों बल्कि दूसरे देशों की भी मदद की है। मोदी हिमाचल प्रदेश के मण्डी में राज्य में भारतीय जनता पार्टी सरकार के चार साल पूरा होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।
नरेन्द्र मोदी ने पर्यावरण लक्ष्यों से जुड़े कामों की रफ़्तार पर भी बात की। मोदी ने कहा कि हमारा देश जिस प्रकार से पर्यावरण को बचाते हुए विकास को गति दे रहा है, उसकी विश्व भर में प्रशंसा हो रही है। सोलर पॉवर से लेकर हाइड्रो पॉवर तक, पवन ऊर्जा से लेकर ग्रीन हाइड्रोजन तक देश रिन्यूएबल ऐनर्जी के हर संसाधन को पूरी तरह इस्तेमाल करने के लिए निरन्तर काम कर रहा है।
इस मौक़े पर नरेन्द्र मोदी ने 11,581 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। इससे पहले नरेन्द्र मोदी ने एक प्रदर्शनी भी देखी। मोदी ने राज्य की स्वर्ण जयन्ती ऊर्जा नीति का अनावरण भी किया।
इस मौक़े पर वर्तमान राज्य सरकार की विभिन्न उपलब्धियों पर आधारित हिमाचल प्रदेश जन सम्पर्क विभाग द्वारा तैयार वृत्तचित्र भी प्रदर्शित किया गया।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.