तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर श्रृंखला में की बराबरी
तीन एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के राजकोट में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए छह विकेट पर 340 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.1 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 304 रन ही बना पाई।
लोकेश राहुल को मैन ऑफ़ दि मैच घोषित किया गया। श्रृंखला का आख़िरी और निर्णायक मैच 19 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा।