भारत बना पाँच अन्तर्राष्ट्रीय टी20 मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने वाला देश
भारत पाँच अन्तर्राष्ट्रीय टी20 मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने वाला देश बन गया है। भारत ने न्यू ज़ीलैण्ड को मॉउण्ट मौंगानुई में खेले गए श्रृंखला के आख़िरी मैच में सात रन से हराकर यह उपलब्धि हासिल की।
आख़िरी मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 163 रन बनाए जबकि न्यू ज़ीलैण्ड ने नौ विकेट खोकर 156 रन बनाए।
मैच में 12 रन देकर तीन विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ़ दि मैच और लोकेश राहुल को मैन ऑफ़ दि सीरीज़ घोषित किया गया।
दोनों देशों के बीच तीन एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच पाँच फ़रवरी को खेला जाएगा।