रेल-दुर्घटनाओं में वृद्धि सरकार के कुप्रबन्धन और उपेक्षा का नतीजा है, बोले राहुल

राहुल गाँधी ने आज कहा कि इण्डिया गठबन्धन पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा ऐक्सप्रैस जैसी दुर्घटनाओं पर सरकार को जवाबदह बनाकर रहेगा

राहुल गाँधी ने सोमवार को कहा है कि रेल-दुर्घटनाओं में हुई वृद्धि मोदी सरकार के कुप्रबन्धन और उपेक्षा का नतीजा है। राहुल ने आज कहा कि इण्डिया गठबन्धन पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा ऐक्सप्रैस जैसी दुर्घटनाओं पर सरकार को जवाबदह बनाकर रहेगा।
राहुल गाँधी ने कहा कि विगत 10 वर्षों में रेल-दुर्घटनाओं में हुई वृद्धि सीधा-सीधा मोदी सरकार के कुप्रबन्धन और उपेक्षा का नतीजा है, जिससे आए दिन यात्रियों के जान-माल का नुक़सान होता है। राहुल ने कहा कि आज की दुर्घटना इसी वास्तविकता का एक और उदाहरण है। उन्होंने कहा कि एक ज़िम्मेदार विपक्ष के रूप में इण्डिया गठबन्धन इस भयावह नज़रअन्दाज़ी पर सवाल उठाता रहेगा और मोदी सरकार को इन दुर्घटनाओं पर जवाबदह बना कर रहेगा।
राहुल गाँधी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा ऐक्सप्रैस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यन्त दुखद है। राहुल ने कहा कि सभी शोकाकुल परिजनों को वो अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को सभी पीड़ितों या उनके परिवारों को तुरन्त पूरा मुआवज़ा देना चाहिए। राहुल गाँधी ने कहा कि काँग्रेस के कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि राहत और बचाव प्रयासों में हर सम्भव सहायता प्रदान करें।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.