चुनावों के नाम पर एबीवीपी गुण्डागर्दी कर रही है, शासन और प्रशासन संरक्षण दे रहा है

कन्हैया कुमार ने आज कहा कि शासन-प्रशासन द्वारा एबीवीपी के छात्रों को संरक्षण दिया जा रहा है, जिससे गुण्डागर्दी को बढ़ावा मिल रहा है

काँग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने वीरवार को कहा है कि चुनावों के नाम पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) गुण्डागर्दी कर रही है। कन्हैया कुमार ने आज कहा कि शासन और प्रशासन द्वारा एबीवीपी के छात्रों को संरक्षण दिया जा रहा है, जिससे गुण्डागर्दी को बढ़ावा मिल रहा है।
कन्हैया कुमार ने कहा कि पिछले एक महीने में चुनावों के नाम पर एबीवीपी ने जो गुण्डागर्दी और हिंसा की है, वह बहुत ही शर्मनाक है। कन्हैया ने कहा कि एबीवीपी के छात्र हॉस्टल के कार्यक्रम में ज़बरदस्ती घुस रहे हैं, गेट तोड़े जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह शासन और प्रशासन द्वारा एक खास संगठन, एक विशेष विचारधारा के लोगों को संरक्षण दिया जा रहा है, इससे उनकी गुण्डागर्दी की प्रवृत्ति को बल मिल रहा है।
कन्हैया कुमार ने कहा कि ये ख़ुद गुण्डागर्दी कर रहे हैं, लेकिन मीडिया को भ्रमित कर रहे हैं कि ये सब भारतीय राष्ट्रीय छात्र यूनियन (ऐनएसयूआई) कर रही है। कन्हैया ने कहा कि ऐनएसयूआई का एक भी कार्यकर्ता लेकर आइए, जिसने हिंसा और गड़बड़ी की हो, वो उस पर कार्रवाई करेंगे।
कन्हैया कुमार ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय देश का एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है, जहाँ देश के अलग-अलग हिस्सों के अलावा विदेश के छात्र भी पढ़ने आते हैं। कन्हैया ने कहा कि ऐसे में हिंसक घटनाओं के वीडियो वायरल होने के बाद छात्रों के अभिभावकों को चिन्ता हो रही है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.