आईऐमए ने कोविड-19 को लेकर ढिलाई बरते जाने को लेकर की चिन्ता ज़ाहिर

आईऐमए ने कहा कि भारत देश के कई हिस्सों में, सरकारें और लोग ढिलाई बरत रहे हैं और कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन किए बग़ैर बड़ी संख्या में एकत्र हो रहे हैं

इण्डियन मैडिकल ऐसोसिएशन (आईऐमए) ने कोविड-19 को लेकर ढिलाई बरते जाने को लेकर चिन्ता ज़ाहिर की है। आईऐमए ने सरकार और लोगों के ढील बरतने और कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन किए बग़ैर बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने को चिन्ताजनक बताया।
आईऐमए ने कहा कि भारत देश के कई हिस्सों में, सरकारें और लोग ढिलाई बरत रहे हैं और कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन किए बग़ैर बड़ी संख्या में एकत्र हो रहे हैं। आईऐमए द्वारा कहा गया कि पर्यटन, तीर्थ-यात्राएं और धार्मिक आयोजन ज़रूरी हैं, लेकिन कुछ और महीने इन्तज़ार किया जा सकता है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.