अगर पहलवानों ने धरने की इजाज़त माँगी तो उन्हें जन्तर-मन्तर नहीं, कहीं और भेज देंगे
रविवार को पहलवानों के ख़िलाफ़ की गई कार्रवाई के बाद आया है दिल्ली पुलिस का यह बयान
दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा है कि अगर पहलवानों ने अब धरने की इजाज़त माँगी तो उन्हें जन्तर-मन्तर नहीं, कहीं और भेज देंगे। दिल्ली पुलिस का यह बयान रविवार को पहलवानों के ख़िलाफ़ की गई कार्रवाई के बाद आया है।
दिल्ली की डिप्टी-कमिश्नर और प्रवक्ता सुमन नालवा ने कहा कि अगर पहलवानों ने अगली बार धरने की इजाज़त माँगी तो वो उन्हें जन्तर-मन्तर नहीं, दूसरी जगह पर भेजेंगे। दिल्ली पुलिस ने पहलवानों समेत 109 लोगों के ख़िलाफ़ ऐफ़आईआर दर्ज की है। पुलिस ने इन पर दंगा फैलाने, सरकारी काम में बाधा डालने जैसे आरोप लगाए हैं।
दिल्ली पुलिस ने पहलवानों समेत 109 लोगों के ख़िलाफ़ ऐफ़आईआर दर्ज की है। दिल्ली पुलिस के बयान से पहले रविवार को पुलिस कार्रवाई के बाद पहलवान साक्षी मलिक ने कहा था कि अब जन्तर-मन्तर पर सत्याग्रह करेंगे।