संघ की सरकार को नहीं रोका गया, तो देश बर्बादी की ओर जाएगा, बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि पिछले दस साल से भाजपा और आरऐसऐस देश को तंग कर रहे हैं
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को कहा है कि अगर संघ की सरकार को नहीं रोका गया, तो देश बर्बादी की ओर जाएगा। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि पिछले दस साल से भाजपा और आरऐसऐस देश को तंग कर रहे हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि काँग्रेस पार्टी मोदी, भाजपा-आरऐसएऐस से डरने वाली नहीं है। खड़गे ने कहा कि भाजपा-आरऐसऐस डरपोक हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग डरकर अंग्रेज़ों के साथ काम करते थे, ये लोग डरकर माफ़ीनामा लिखते थे।