नरेंद्र मोदी अगर 22 अरबपति बना सकते हैं, तो हम करोड़ों लखपति बनाएंगे, बोले राहुल
राहुल गाँधी आज कर रहे थे उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक जनसभा को सम्बोधित
राहुल गाँधी ने शुक्रवार को कहा है कि नरेंद्र मोदी अगर देश में 22 अरबपति बना सकते हैं, तो हम करोड़ों लखपति बनाएंगे। राहुल आज उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि ग़रीब परिवार की एक महिला को सालाना एक लाख रुपये देंगे, किसानों का क़र्ज़ माफ़ करेंगे, किसानों को ऐमऐसपी की क़ानूनी गारण्टी देंगे, मनरेगा में 400 रुपये की दैनिक मज़दूरी देंगे, आशा, आँगनवाड़ी वर्कर्स को दुगुनी सैलरी देंगे। राहुल ने कहा कि हम ये काम करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया चाहे कुछ भी कहे, हमें फ़र्क़ नहीं पड़ता।