झूठा निकला तो फाँसी पर चढ़ने को तैयार हूँ, सुकेश चन्द्रशेखर ने लिखी चौथी चिट्ठी
सुकेश ने इस चिट्ठी में भी अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर करोड़ों रुपये की वसूली का लगाया है इल्ज़ाम
मनी लॉण्ड्रिंग मामले में क़ैद सुकेश चन्द्रशेखर ने दिल्ली के उप-राज्यपाल वी. के. सक्सेना को पिछले 33 दिन में चौथी चिट्ठी लिखकर कहा है कि अगर वह झूठा निकला तो फाँसी पर चढ़ने के लिए तैयार है। सुकेश ने इस चिट्ठी में भी अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर करोड़ों रुपये की वसूली का इल्ज़ाम लगाया है। उसने पूछा कि अगर उसके लगाए इल्ज़ाम सही साबित हुए तो क्या अरविन्द केजरीवाल अपने पद से इस्तीफ़ा देंगे या राजनीति से संन्यास लेंगे।
सुकेश चन्द्रशेखर ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल मुद्दे को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। सुकेश ने कहा कि पहले वह सब कुछ नज़रअन्दाज़ करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जेल में उसे लगातार धमकियां मिल रही थीं।