काँग्रेस आम आदमी को राहत दे, तो मोदी रेवड़ी और ख़ुद अदाणी को सब देकर राहत कहते हैं
काँग्रेस ने आज कहा कि काँग्रेस की सरकार ने सभी वर्गों को योजनाओं का लाभ दिया है
काँग्रेस ने वीरवार को कहा है कि अगर काँग्रेस सरकार आम आदमी को राहत दे, तो प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी उसे रेवड़ी और ख़ुद अदाणी को सब देकर उसे राहत कहते हैं। काँग्रेस ने आज कहा कि काँग्रेस की सरकार ने सभी वर्गों को योजनाओं का लाभ दिया है।
काँग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आज कहा कि काँग्रेस सरकार जिसे राहत कहती है, प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उसे रेवड़ी कहती है। पवन खेड़ा ने कहा कि अगर धान और तेंदूपत्ता में किसानों को सही क़ीमत मिले, तो प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को उसमें रेवड़ी दिखाई देती है, लेकिन अदाणी को सारी चीज़ें देकर, उसे राहत देना समझते हैं।
पवन खेड़ा ने कहा कि तेंदूपत्ता चुनने वाले लोग दिन भर मेहनत करते हैं, लेकिन उन्हें सही दाम नहीं मिलता। खेड़ा ने कहा कि मध्य प्रदेश में तेंदूपत्ता बोनस में भी भ्रष्टाचार किया गया है। उन्होंने कहा कि मेहनत आप करते हैं, और कमाई ये करते हैं।