मैं काँग्रेस के पूर्णकालिक अध्यक्ष की तरह काम करती हूँ, कहा सोनिया गाँधी ने
सोनिया ने कहा कि उन्होंने कभी भी सार्वजनिक महत्व और चिन्ता के मुद्दों को बिना सोचे-समझे नहीं जाने दिया
काँग्रेस कार्यसमिति की आज हुई बैठक में काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने दो साफ़ कहा है कि वो काँग्रेस के पूर्णकालिक अध्यक्ष की तरह काम करती हैं। सोनिया गाँधी का इशारा काँग्रेस के असन्तुष्ट नेताओं की तरफ़ था। इस तरह उन्होंने पंजाब में लिए गए फ़ैसलों पर सवाल उठाने वाले असन्तुष्ट नेताओं को करारा जवाब दिया है।
सोनिया गाँधी ने कहा कि वो काँग्रेस की पूर्णकालिक अध्यक्ष हैं, अगर काँग्रेस के सभी नेता उन्हेंं ऐसा कहने की इजाज़त देंगे तो वो ख़ुद को पूर्णकालिक अध्यक्ष के तौर पर रखेंगी। सोनिया ने कहा कि उन्होंने कभी भी सार्वजनिक महत्व और चिन्ता के मुद्दों को बिना सोचे-समझे नहीं जाने दिया। उन्होंने कहा कि काँग्रेस नेताओं को उनसे मीडिया के माध्यम से बात करने की ज़रूरत नहीं है।
ग़ौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले कपिल सिब्बल ने एक प्रैस वार्ता में कहा था कि काँग्रेस में फ़ैसले कौन ले रहा है, इसका पता नहीं है। काँग्रेस कार्यसमिति की बैठक में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमन्त्री ग़ुलाम नबी आज़ाद ने काँग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाने की बात पर सफ़ाई पेश करते हुए कहा कि सोनिया जी के नेतृत्व पर कोई सवाल नहीं उठाया जा रहा है।