मैं अगली बार फिर तिरंगा फहराऊँगा, नरेन्द्र मोदी अगले साल अपने घर पर झण्डा फहराएंगे
नरेन्द्र मोदी के परिवारवाद के ज़िक्र के साथ काँग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों पर दिए बयान पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर वो स्वतन्त्रता दिवस पर भी विपक्ष को लेकर ऐसा कहेंगे तो देश का निर्माण कैसे करेंगे
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा है कि वो लालक़िले पर अगली बार फिर तिरंगा फहराएंगे। नरेन्द्र मोदी के इस बयान पर काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नरेन्द्र मोदी अगले साल अपने घर पर झण्डा फहराएंगे। नरेन्द्र मोदी के परिवारवाद के ज़िक्र के साथ काँग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों पर दिए बयान पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर वो स्वतन्त्रता दिवस पर भी विपक्ष को लेकर ऐसा कहेंगे तो देश का निर्माण कैसे करेंगे।
नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत देशवासियों को परिवारजन के सम्बोधन से की। मोदी ने इसके बाद परिवारवाद के ज़िक्र के साथ काँग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों को लपेट लिया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हार और जीत तो जनता के हाथ में है। खड़गे ने कहा कि साल 2023 में यह कहना कि हम साल 2024 में लौटकर आएंगे, अहंकार है। उन्होंने काँग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों को लेकर नरेन्द्र मोदी के बयान पर कहा कि अगर वो स्वतन्त्रता दिवस पर भी विपक्ष को लेकर ऐसे बयान देंगे तो देश का निर्माण कैसे करेंगे।
उधर, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमन्त्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी अगली बार झण्डा नहीं फहराएंगे। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मोदी का झण्डा फहराना इस बार अन्तिम है। लालू ने कहा कि अगली बार हम आने वाले हैं।