मुझे बोलने का मौक़ा नहीं दिया, बोले बीजेपी के सहयोगी दल ऐनपीऐफ़ साँसद लोरहो ऐस. फ़ोज़े
लोरहो ऐस. फ़ोजे ने कहा कि उनसे कहा गया कि गृह मन्त्री अमित शाह ही बोलेंगे
मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सहयोगी दल नागा पीपल्स फ़्रण्ट (ऐनपीऐफ़) साँसद लोरहो ऐस. फ़ोज़े ने शनिवार को कहा है कि उन्हें संसद में बोलने का मौक़ा नहीं दिया। लोरहो ऐस. फ़ोज़े ने कहा कि उनसे कहा गया कि गृह मन्त्री अमित शाह ही बोलेंगे।
लोरहो ऐस. फ़ोज़े ने आज कहा कि वो संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन से ही सदन में मौजूद थे। फ़ोज़े ने कहा कि वो संसद में बोलना चाहते थे, लेकिन उन्हें बोलने का मौक़ा नहीं मिला। उन्होंने कहा कि उनसे कहा गया कि गृह मन्त्री ही बोलेंगे। लोरहो ऐस. फ़ोज़े ने कहा कि उनका बोलने का बड़ा मन था, लेकिन उनकी पार्टी मणिपुर में बीजेपी के साथ गठबन्धन में है इसलिए उन्होंने गृह मन्त्री को ही बोलने दिया। फ़ोज़े ने कहा कि मणिपुर मुद्दे पर उनका बोलना बहुत ज़रूरी था।