नरेन्द्र मोदी के दिल में जो नफ़रत है, मैं उससे लड़ता हूँ, बोले राहुल गाँधी
राहुल गाँधी आज कर रहे थे तेलंगाना के नामपल्ली में एक जनसभा को सम्बोधित
राहुल गाँधी ने मंगलवार को कहा है कि नरेन्द्र मोदी के दिल में जो नफ़रत है, मैं उससे लड़ता हूँ। राहुल आज तेलंगाना के नामपल्ली में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के दिल में जो नफ़रत है, उनके दिल में जो क्रोध है, मैं उससे लड़ता हूँ। राहुल ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है, जिससे मेरा परिवार वर्षों से लड़ रहा है।
राहुल गाँधी ने कहा कि मेरे ऊपर 24 केस हैं, लेकिन ओवैसी जी पर एक भी केस नहीं है। राहुल ने कहा कि मेरे पीछे हर वक़्त ईडी, सीबीआई, आईटी लगी रहती है, लेकिन ओवैसी जी के पीछे कौन-सी एजैन्सी है! उन्होंने कहा कि ओवैसी जी, प्रधानमन्त्री मोदी की मदद करते हैं, इसलिए वो उनको कुछ नहीं करते।