मैं अपने भाई पर अपनी जान क़ुर्बान कर सकती हूँ, प्रियंका गाँधी ने किया पलटवार
प्रियंका गाँधी ने कहा कि संघर्ष भारतीय जनता पार्टी में है, काँग्रेस में नहीं
प्रियंका गाँधी ने रविवार को कहा है कि मैं अपने भाई (राहुल गाँधी) पर अपनी जान क़ुर्बान कर सकती हूँ और वह भी मेरे लिए ऐसा कर सकता है। प्रियंका गाँधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री अजय सिंह बिष्ट के एक बयान पर पलटवार किया है।
प्रियंका गाँधी ने कहा कि संघर्ष भारतीय जनता पार्टी में है, काँग्रेस में नहीं। प्रियंका ने कहा कि योगी-मोदी और अमित शाह के बीच हितों का टकराव हो सकता है।
ग़ौरतलब है कि हाल ही में अजय सिंह बिष्ट ने काँग्रेस पर तंज किया था। बिष्ट ने कहा था कि भाई बहन के आपसी विवाद और वर्चस्व के कारण काँग्रेस डूब जाएगी।