गृह मन्त्री के पास टीवी के लिए घण्टों का समय है, संसद के लिए पाँच मिनट का नहीं है
मल्लिकार्जुन खड़गे आज दे रहे थे संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर मीडिया के सवालों के जवाब
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा है कि गृह मन्त्री के पास टीवी के लिए घण्टों का समय है, लेकिन संसद के लिए पाँच मिनट का नहीं है। मल्लिकार्जुन खड़गे आज संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संसद की सुरक्षा में चूक एक गम्भीर मामला है। खड़गे ने कहा कि सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि संसद में बार-बार इस बात की माँग की जा रही है कि गृह मन्त्री यहाँ आकर बताएं कि क्यों हुआ और कैसे हुआ, लेकिन गृह मन्त्री संसद में आना ही नहीं चाहते। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि गृह मन्त्री के पास टीवी शो में जाकर घण्टों बैठने का समय है, लेकिन उनके पास संसद आने के लिए पाँच मिनट का समय नहीं है।