सरकार नौजवानों के भविष्य से खेलना बन्द करे, काँग्रेस ने की जय जवान मुहिम की शुरुआत

कन्हैया कुमार ने आज किया एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित, जिसमें किया गया जय जवान मुहिम से जुड़ा एक पोस्टर भी जारी

काँग्रेस के भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (ऐनऐसयूआई) प्रभारी कन्हैया कुमार ने बुधवार को कहा है कि मोदी सरकार नौजवानों के भविष्य से खेलना बन्द करे। काँग्रेस ने आज जय जवान नाम से एक मुहिम की शुरुआत की। कन्हैया कुमार ने आज एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया, जिसमें जय जवान मुहिम से जुड़ा एक पोस्टर भी जारी किया गया।
कन्हैया कुमार ने कहा कि मोदी अग्निपथ योजना लेकर आते हैं, जिसके बाद सेना में पुरानी भर्ती को अचानक बन्द कर दिया जाता है। कन्हैया ने कहा कि इस कारण 1.5 लाख चुने गए अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि वो अभी तक नौकरी का इन्तज़ार कर रहे हैं। कन्हैया कुमार ने कहा कि मोदी सरकार इस तरह नौजवानों के भविष्य से खेलना बन्द करे और इन 1.5 लाख युवाओं को तुरन्त नियुक्त-पत्र दे, युवाओं को न्याय दे।
कन्हैया कुमार ने कहा कि युवाओं ने इस योजना का पुरज़ोर विरोध किया। कन्हैया ने कहा कि ऐसे में सवाल है कि इस योजना का उद्देश्य क्या था, क्योंकि यह सिर्फ़ रोज़गार का नहीं, देश की सुरक्षा का भी विषय है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.