भारत सरकार ने भारतीय डाक विभाग की 3,114 नई शाखाएं खोलने की दी इजाज़त

भारतीय डाक विभाग ने अपने मज़बूत नैटवर्क के ज़रिये कोरोना काल में कोरोना के उपचार की दवाएं और स्वास्थ्य-उपकरण देश के दूर-दराज़ क्षेत्रों में पहुँचाने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

भारत सरकार ने भारतीय डाक विभाग की 3,114 नई शाखाएं खोलने की इजाज़त दी है। ये शाखाएं देश के अलग-अलग हिस्सों में खोली जाएंगी।
ग़ौरतलब है कि भारतीय डाक विभाग ने अपने मज़बूत नैटवर्क के ज़रिये कोरोना काल में कोरोना के उपचार की दवाएं और स्वास्थ्य-उपकरण देश के दूर-दराज़ क्षेत्रों में पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डाक विभाग की इस भूमिका को देखते हुए केन्द्र सरकार ने डाक विभाग को और ज़्यादा मज़बूत करने का फ़ैसला लिया है।
याद रहे कि भारतीय डाक विभाग ने इण्डिया पोस्ट पेमैण्ट्स बैंक के ज़रिये निजी क्षेत्र की कम्पनी बजाज आलियाँज़ लाइफ़ इंश्योरैंस से करार कर, बीमा-सेवाएं देने की शुरुआत भी की है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.