जब काँग्रेस लड़ रही है, ऐसे वक़्त आया ग़ुलाम नबी आज़ाद का इस्तीफ़ा, बोली काँग्रेस
काँग्रेस ने वरिष्ठ नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद के इस्तीफ़े को बताया है दुःखद और अफ़सोसनाक
काँग्रेस ने कहा है कि ग़ुलाम नबी आज़ाद ने ऐसे वक़्त में इस्तीफ़ा दिया है जब काँग्रेस लड़ रही है। काँग्रेस ने वरिष्ठ नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद के इस्तीफ़े को दुःखद और अफ़सोसनाक बताया है।
काँग्रेस महासचिव अजय माकन ने कहा कि यह बड़े दुःख की बात है कि जब काँग्रेस महंगाई, बेरोज़गारी और ध्रुवीकरण के ख़िलाफ़ लड़ रही है तब यह इस्तीफ़ा आया। अजय माकन ने कहा कि हम उम्मीद करते थे कि आज़ाद जैसे वरिष्ठ नेता विपक्ष और जनता की आवाज़ को ताक़त देंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
काँग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि ग़ुलाम नबी आज़ाद का पार्टी छोड़ना बहुत अफ़सोस की बात है। जयराम रमेश ने कहा कि हम ध्रुवीकरण, महंगाई और बेरोज़गारी के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कड़ी टक्कर दे रहे हैं, लेकिन ऐसे वक़्त में ग़ुलाम नबी जैसे वरिष्ठ नेता ने साथ छोड़ दिया। जयराम ने कहा कि इस्तीफ़े में कही गई बातें तथ्यपरक नहीं हैं।