अपने खाते भरके काँग्रेस का खाता फ़्रीज़ करना, बीजेपी का ख़तरनाक खेल है, बोले खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे आज बोल रहे थे दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वीरवार को कहा है कि अपने खाते भरके मुख्य विपक्षी दल काँग्रेस का खाता फ़्रीज़ करना, बीजेपी का एक ख़तरनाक खेल है। मल्लिकार्जुन खड़गे आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोकतन्त्र के लिए चुनाव अनिवार्य होते हैं, साथ ही यह भी आवश्यक है कि सभी राजनीतिक दलों के लिए लैवल प्लेइंग फ़ील्ड हो। खड़गे ने कहा कि यह नहीं कि जो सत्ता में है, संसाधनों पर उनकी मोनोपॉली हो और देश की संस्थाओं पर प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उनका नियन्त्रण हो।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जिस चुनावी चन्दे की स्कीम को अवैध और असाँवैधानिक कहा, उस स्कीम के तहत बीजेपी ने हज़ारों-करोड़ रुपये अपने बैंक खातों में भर लिए हैं। खड़गे ने कहा कि वहीं, दूसरी तरफ़ मुख्य विपक्षी दल काँग्रेस का बैंक खाता फ़्रीज़ कर दिया गया है, ताकि हम पैसों के अभाव में बराबरी के साथ चुनाव न लड़ पाएं। उन्होंने कहा कि यह सत्ताधारी दल द्वारा खेला गया एक ख़तरनाक खेल है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस तरह किसी राजनीतिक दल को असहाय बनाकर स्वतन्त्र और निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते। खड़गे ने कहा कि बीजेपी चाहती है कि एकतरफ़ा चुनाव हों, लेकिन जनता सब देख रही है। खड़गे ने कहा कि हमारे बैंक खाते खोले जाने चाहिए, ताकि लैवल प्लेइंग फ़ील्ड के साथ चुनाव हो सकें।