आतंकी सम्बन्धों के इल्ज़ाम के चलते जम्मू और कश्मीर में चार कर्मचारी हुए बर्ख़ास्त
कश्मीरी पण्डितों की हत्या के मामले में आरोपित बिट्टा कराटे की पत्नी भी है बर्ख़ास्त कर्मचारियों में
आतंकी सम्बन्धों के इल्ज़ाम के चलते जम्मू-कश्मीर में चार सरकारी कर्मचारी बर्ख़ास्त हुए हैं। बर्ख़ास्त कर्मचारियों में कश्मीरी पण्डितों की हत्या के मामले में आरोपित बिट्टा कराटे की पत्नी भी है।
बर्ख़ास्त कर्मचारियों में आतंकवादी संगठन हिज़्बुल मुजाहिद्दीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन का बेटा सैयद अब्दुल मुईद भी है। सैयद अब्दुल मुईद जम्मू-कश्मीर के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग में सूचना प्रौद्योगिकी प्रबन्धक के पद पर तैनात था। दूसरे बर्ख़ास्त कर्मचारियों में वैज्ञानिक डॉ.मुहीत अहमद भट्ट और कश्मीर विश्वविद्यालय में वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक माजिद हुसैन कादरी हैं।