पूर्व मुख्यमन्त्री गिरिधर गमाँग समेत उड़ीसा के चार बड़े नेता हुए काँग्रेस में शामिल
गिरिधर गमाँग के अलावा आज काँग्रेस में शामिल हुए अन्य नेताओं में हैं हेमा गमाँग, संजय भोई और शिशिर गमाँग
उड़ीसा के पूर्व मुख्यमन्त्री गिरिधर गमाँग समेत उड़ीसा के चार बड़े नेता बुधवार को काँग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। गिरिधर गमाँग के अलावा आज काँग्रेस में शामिल हुए अन्य नेताओं में हेमा गमाँग, संजय भोई और शिशिर गमाँग हैं। इन सब नेताओं ने काँग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन और उड़ीसा काँग्रेस प्रभारी अजय कुमार की उपस्थिति में काँग्रेस की सदस्यता ली।
गिरिधर गोमाँग ने कहा कि देश में काँग्रेस ही ऐसी पार्टी है, जो सिद्धान्तवादी राजनीति करती है। गोमाँग ने कहा कि काँग्रेस ने उन्हें 11 बार टिकट दिया, जो कोई पार्टी नहीं देती है। उन्होंने कहा कि वो दूसरे दल में रहे, लेकिन सम्मान केवल काँग्रेस ही दे सकती है।
गिरिधर गोमाँग ने कहा कि राहुल गाँधी ने जो क़दम उठाया है, वह राजनीतिक नहीं, बल्कि साँवैधानिक है। गोमाँग ने कहा कि हम सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय की लड़ाई लड़ते रहेंगे।