तमिलनाडु के पूर्व पुलिस महानिदेशक ब्रज किशोर रवि हुए काँग्रेस में शामिल
ब्रज किशोर ने आज ली दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में राज्यसभा साँसद सईद नसीर हुसैन और बिहार प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह की मौजूदगी में काँग्रेस पार्टी की सदस्यता
तमिलनाडु के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ब्रज किशोर रवि वीरवार को काँग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। ब्रज किशोर ने आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में राज्यसभा साँसद सईद नसीर हुसैन और बिहार प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह की मौजूदगी में काँग्रेस पार्टी की सदस्यता ली।
इस अवसर पर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि ब्रज किशोर रवि की विचारधारा हमेशा काँग्रेस पार्टी की रही है। अखिलेश प्रसाद ने कहा कि रवि के पिता भी काँग्रेस पार्टी से विधायक थे और इनका परिवार स्वतन्त्रता आन्दोलन में भी काफ़ी सक्रिय था। अखिलेश ने कहा कि वो भारत जोड़ो यात्रा के बाद से उनके सम्पर्क में थे। उन्होंने कहा कि ब्रज किशोर रवि की इच्छा थी कि वो काँग्रेस पार्टी की सेवा करें और बिहार में काँग्रेस को मज़बूत करें।