पूर्व साँसद धर्मवीर गाँधी हुए काँग्रेस में शामिल, किया पार्टी का काँग्रेस में विलय
धर्मवीर गाँधी ने आज ली काँग्रेस के पंजाब प्रभारी देवेन्द्र यादव, काँग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा, काँग्रेस के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग और पंजाब के काँग्रेस विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा की मौजूदगी में काँग्रेस की सदस्यता और किया अपनी पार्टी का काँग्रेस में विलय
पंजाब के पटियाला से पूर्व साँसद धर्मवीर गाँधी सोमवार को काँग्रेस में शामिल हो गए हैं। धर्मवीर गाँधी ने अपनी पार्टी नवां पंजाब पार्टी (ऐनपीपी) का भी काँग्रेस में विलय कर दिया है। धर्मवीर ने आज काँग्रेस के पंजाब प्रभारी देवेन्द्र यादव, काँग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा, काँग्रेस के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग और पंजाब के काँग्रेस विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा की मौजूदगी में काँग्रेस की सदस्यता ली और अपनी पार्टी का काँग्रेस में विलय किया।
धर्मवीर गाँधी ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव बहुत महत्त्वपूर्ण हैं। धर्मवीर ने कहा कि ये देश की दिशा तय करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में सही के साथ खड़ा होना बहुत ज़रूरी है। धर्मवीर गाँधी ने कहा कि इसलिए वो काँग्रेस में शामिल हुए हैं।