इतिहास में पहली बार चुनाव संविधान और लोकतान्त्रिक ढाँचे बारे हैं, बोले राहुल गाँधी
राहुल गाँधी आज कर रहे थे केरल के कन्नूर में एक जनसभा को सम्बोधित
राहुल गाँधी ने वीरवार को कहा है कि हमारे इतिहास में पहली बार चुनाव संविधान और लोकतान्त्रिक ढाँचे बारे हैं। राहुल आज केरल के कन्नूर में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि हमारे आधुनिक इतिहास में पहली बार ये चुनाव भारत के संविधान और हमारे देश के लोकतान्त्रिक ढाँचे बारे हैं। राहुल ने कहा कि आज भारत में बीजेपी जो प्रयास कर रही है, वैसा किसी भी राजनीतिक दल ने नहीं किया।
राहुल गाँधी ने कहा कि हमारा संविधान हमारे देश की नींव है, जो हमारे लोगों को समान अधिकार और अवसर प्रदान करता है। राहुल ने कहा कि यह हमारे देश की संस्थाओं द्वारा संरक्षित है। उन्होंने कहा कि इनमें से प्रत्येक संस्था पर नियन्त्रण करके, बीजेपी हमारे देश की प्रकृति को बदलने का प्रयास कर रही है।