सत्ता के लिए बीजेपी और आरऐसऐस मणिपुर ही नहीं, देश को भी जला सकते हैं
राहुल गाँधी ने आज कहा कि इनको देश के दुःख और दर्द से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता
राहुल गाँधी ने वीरवार को कहा है कि सत्ता के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरऐसऐस) मणिपुर ही नहीं, देश को भी जला सकते हैं। राहुल ने आज कहा कि इनको देश के दुःख और दर्द से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता।
राहुल गाँधी ने कहा कि बीजेपी-आरऐसऐस सिर्फ़ सत्ता चाहते हैं। राहुल ने कहा कि सत्ता पाने के लिए ये कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए ये मणिपुर को जला सकते हैं, सारे देश को जला सकते हैं।
राहुल गाँधी ने कहा कि देश के किसी भी राज्य या व्यक्ति को चोट पहुँचती है तो आम आदमी के दिल को चोट पहुँचती है। राहुल ने कहा कि इससे बीजेपी-आरऐसऐस को कोई चोट नहीं पहुँचती, कोई दुःख नहीं होता, कोई दर्द नहीं होता।