पहले पैगासस से जासूसी की, और अब दूसरे किसी तन्त्र से की जा रही है, बोले खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि अदाणी को बचाने के लिए लोकतन्त्र को मिटाया जा रहा है
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा है कि पहले पैगासस से जासूसी की, और अब दूसरे किसी तन्त्र से की जा रही है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि अदाणी को बचाने के लिए लोकतन्त्र को मिटाया जा रहा है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बी जासूस पार्टी ने पहले पैगासस का इस्तेमाल कर, विपक्षी नेताओं और संस्थानों पर ताक-झाँक की, अब दूसरे किसी तन्त्र से ताक-झाँक चालू है। खड़गे ने कहा कि इण्डिया अर्थात भारत ऐसी धमकियों से नहीं डरेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की एक ही रट है, अदाणी बचाओ और लोकतन्त्र मिटाओ!