इतना झूठ टैलीप्रॉम्पटर भी नहीं झेल पाया, राहुल गाँधी ने नरेन्द्र मोदी पर कसा तंज
राहुल गाँधी ने नरेन्द्र मोदी के दावोस एजैण्डा समिट में बोलते हुए टैलीप्रॉम्पटर के रुक जाने से बीच में ही रुक जाने के कारण किया यह तंज
भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए काँग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कहा है कि इतना झूठ तो टैलीप्रॉम्पटर भी नहीं झेल पाया। राहुल गाँधी ने यह तंज नरेन्द्र मोदी के दावोस एजैण्डा समिट में बोलते हुए टैलीप्रॉम्पटर के रुक जाने से बीच में ही रुक जाने के कारण किया।
दरअसल टैलीप्रॉम्पटर के रुक जाने के कारण नरेन्द्र मोदी अपने सम्बोधन के दौरान अचानक बीच में रुक गए। टैलीप्रॉम्पटर के रुक जाने के कारण मोदी आगे नहीं बोल पाए। टैलीप्रॉम्पटर के रुक जाने के कारण पैदा हुई इस स्थिति वाले क्लिप को सोशल मीडिया पर ख़ूब शेयर किया जा रहा है।