इलैक्टोरल बॉण्ड स्कीम भ्रष्टाचार का मामला है, जिसमें नरेन्द्र मोदी शामिल हैं
पवन खेड़ा ने आज किया दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित
काँग्रेस नेता पवन खेड़ा ने वीरवार को कहा है कि इलैक्टोरल बॉण्ड स्कीम भ्रष्टाचार का मामला है, जिसमें सीधे-सीधे प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी शामिल हैं। पवन खेड़ा ने आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया।
पवन खेड़ा ने कहा कि आज यह बात साफ़ हो गई है कि मोदी सरकार सिर्फ़ कमिशन, रिश्वतख़ोरी और काला धन छिपाने के लिए ही इलैक्टोरल बॉण्ड लेकर आई थी। खेड़ा ने कहा कि इलैक्टोरल बॉण्ड नरेन्द्र मोदी की भ्रष्टाचार बढ़ाओ नीति की वो साज़िश है, जो आज पूरे देश के सामने बेनक़ाब हो चुकी है।
पवन खेड़ा ने कहा कि देश पर इलैक्टोरल बॉण्ड को थोपा गया, जबकि चुनाव आयोग, वित्त मन्त्रालय और विधि मन्त्रालय के अधिकारियों ने विरोध किया था। खेड़ा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने मनी बिल लाकर इसे क़ानूनी जामा पहनाया था, ताकि विधायक ख़रीदे जा सकें, अपने मित्रों को कोयले की खदानें, हवाई अड्डे दिए जा सकें। उन्होंने कहा कि मोदी की ऐसी भ्रष्टाचारी नीतियां लोकतन्त्र के लिए बेहद घातक हैं, देश के लिए ख़तरा हैं।