राज्यसभा की 15 राज्यों की 57 सीटों के लिए 10 जून को करवाए जाएंगे चुनाव
केन्द्रीय चुनाव आयोग द्वारा गुरुवार को इन चुनावों की तारीख़ का कर दिया गया है ऐलान
राज्यसभा की 15 राज्यों की 57 सीटों के लिए चुनाव 10 जून को करवाए जाएंगे। केन्द्रीय चुनाव आयोग द्वारा गुरुवार को इन चुनावों की तारीख़ का ऐलान कर दिया गया है।
केन्द्रीय चुनाव आयोग द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक चुनावों की अधिसूचना 24 मई को जारी की जाएगी। उम्मीदवारों द्वारा 31 मई तक नामाँकन किया जा सकेगा। एक जून को नामाँकन पत्रों की जाँच की जाएगी। उम्मीदवार तीन जून तक अपना नामाँकन वापस ले सकते हैं। मतदान 10 जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा और मतगणना उसी दिन शाम पाँच बजे शुरु होगी।
ग़ौरतलब है कि राज्यसभा के कई नेताओं का कार्यकाल जून और अगस्त के बीच पूरा हो रहा है।