ईडी ने की एक आईएऐस अधिकारी समेत आदित्य ठाकरे और संजय राउत के क़रीबियों पर छापेमारी
आईएऐस अधिकारी संजीव जायसवाल, आदित्य ठाकरे के क़रीबी सूरज चव्हाण और संजय राउत के क़रीबी सुजीत पाटकर के ठिकानों पर की गई है ये छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को मुम्बई में एक प्रशासनिक सेवा (आईएऐस) अधिकारी समेत शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे और संजय राउत के क़रीबियों के 10 ठिकानों पर छापेमारी की है। ये छापेमारी आईएऐस अधिकारी संजीव जायसवाल, आदित्य ठाकरे के क़रीबी सूरज चव्हाण और संजय राउत के क़रीबी सुजीत पाटकर के ठिकानों पर की गई है।
कोविड संक्रमण के दौरान लाइफ़लाइन कम्पनी से सम्बन्धित कथित घोटाले के सन्दर्भ में ईडी ने मामला दर्ज किया था। इस मामले में मुम्बई और पुणे समेत सूरज चव्हाण और सुजीत पाटकर के 10 स्थानों में छापेमारी की जा रही है।