पिछले 10 वर्षों में आर्थिक असमानता बहुत ज़्यादा बढ़ी है, बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि इसीलिए काँग्रेस पार्टी हिस्सेदारी न्याय लाई है

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा है कि पिछले 10 वर्षों में आर्थिक असमानता बहुत ज़्यादा बढ़ी है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि इसीलिए काँग्रेस पार्टी हिस्सेदारी न्याय लाई है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भारत के एक प्रतिशत सबसे अमीर लोग राष्ट्रीय आय के 22.6 प्रतिशत का लुत्फ़ उठाते हैं, जो ब्रिटिश राज से भी ज़्यादा है। खड़गे ने कहा कि 50 प्रतिशत सबसे ग़रीब लोगों तक राष्ट्रीय आय का केवल 15 प्रतिशत ही पहुँचता है। उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार के पिछले 10 वर्षों में ही हुआ है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 2014 और 2022 के बीच अरबपतियों की नैट सम्पत्ति 280 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है, जो इसी अवधि में राष्ट्रीय आय की वृद्धि-दर से 10 गुणा है। खड़गे ने कहा कि दूसरी ओर, भारत में लगभग 34 प्रतिशत परिवार प्रस्तावित राष्ट्रीय स्तर के न्यूनतम वेतन 375 रुपये प्रति दिन से कम कमाते हैं। उन्होंने कहा कि इसीलिए काँग्रेस पार्टी हिस्सेदारी न्याय के अन्तर्गत एक व्यापक सामाजिक, आर्थिक और जाति-जनगणना की गारण्टी देती है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इसके माध्यम से सभी जातियों और समुदायों की आबादी, सामाजिक-आर्थिक दशा, राष्ट्रीय सम्पदा में उनकी हिस्सेदारी और शासन-प्रशासन से जुड़े संस्थानों में उनके प्रतिनिधित्व का सर्वे किया जाएगा।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.