उत्तराखण्ड में ढह गई दून डिफ़ैन्स कॉलेज की इमारत, मालदेवता में स्थित है यह कॉलेज
दून डिफ़ैन्स कॉलेज की यह चार मंज़िला इमारत हो गई सिर्फ़ चार-पाँच सैकण्ड में ही धराशाई
उत्तराखण्ड के देहरादून में सोमवार को दून डिफ़ैन्स कॉलेज की इमारत ढह गई है। यह कॉलेज उत्तराखण्ड के देहरादून के मालदेवता में स्थित है। दून डिफ़ैन्स कॉलेज की यह चार मंज़िला इमारत सिर्फ़ चार-पाँच सैकण्ड में ही धराशाई हो गई।
उत्तराखण्ड में पिछले 24 घण्टे से लगातार भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश से मालदेवता में दून डिफ़ैन्स कॉलेज बिल्डिंग को नुक़सान पहुँचा जिसके चलते यह पूरी तरह ढह गई।