जाति और धर्म के आधार पर विभाजन संविधान के ख़िलाफ़ अपराध है, बोलीं प्रियंका गाँधी
प्रियंका गाँधी ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश में ठेलों, खोमचों और दुकानों पर उनके मालिकों के नाम का बोर्ड लगाने के आदेश तुरन्त वापस लिए जाने चाहिए
काँग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने शुक्रवार को कहा है कि जाति और धर्म के आधार पर विभाजन संविधान के ख़िलाफ़ अपराध है। प्रियंका गाँधी ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश में ठेलों, खोमचों और दुकानों पर उनके मालिकों के नाम का बोर्ड लगाने के आदेश तुरन्त वापस लिए जाने चाहिए।
प्रियंका गाँधी ने कहा कि हमारा संविधान हर नागरिक को गारण्टी देता है कि उसके साथ जाति, धर्म, भाषा या किसी अन्य आधार पर भेदभाव नहीं होगा। प्रियंका ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ठेलों, खोमचों और दुकानों पर उनके मालिकों के नाम का बोर्ड लगाने के विभाजनकारी आदेश हमारे संविधान, हमारे लोकतन्त्र और हमारी साझी विरासत पर हमला हैं।
प्रियंका गाँधी ने कहा कि समाज में जाति और धर्म के आधार पर विभाजन पैदा करना संविधान के ख़िलाफ़ अपराध है। प्रियंका ने कहा कि ये आदेश तुरन्त वापस लिए जाने चाहिए और जिन अधिकारियों ने इन्हें जारी किया है, उन पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए।