गेहूँ की ख़रीद भारतीय खाद्य निगम के माध्यम से करने का लिया गया निर्णय

इस वर्ष पाँच मण्डियों जलग्रां, काँगर, पाँवटा साहिब, काला अम्ब और फ़तेहपुर के अलावा अन्य स्थानों पर भी मण्डियां खोली जाएंगी मण्डियां जिनमें घुमारवीं भी है शामिल

हिमाचल प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि पिछले वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी किसानों से गेहूँ की ख़रीद सीधे तौर पर भारतीय खाद्य निगम के माध्यम से की जाएगी। इस वर्ष पाँच मण्डियों जलग्रां, काँगर, पाँवटा साहिब, काला अम्ब और फ़तेहपुर के अलावा अन्य स्थानों पर भी मण्डियां खोली जाएंगी जिनमें घुमारवीं भी शामिल है। ये निर्णय खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मन्त्री राजेन्द्र गर्ग की अध्यक्षता में गेहूँ की ख़रीद के न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर भारतीय खाद्य निगम के साथ आयोजित बैठक में लिए गए।
इस बैठक में और अधिक किसानों से 6,600 मीट्रिक टन गेहूँ की ख़रीद 1,975 रुपये प्रति क्विण्टल की दर से करने का निर्णय भी लिया गया। राजेन्द्र गर्ग ने किसानों से आग्रह किया कि वो गुणवत्तायुक्त गेहूँ को अधिक से अधिक मात्रा में खोली जाने वाली मण्डियों में लाएं। उन्होंने पिछले वर्ष 800 मीट्रिक टन की अपेक्षा 3,128 मीट्रिक टन गेहूँ की ख़रीद करने के लिए भारतीय खाद्य निगम की प्रशंसा की।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.