बसपा से निलम्बित दान‍िश अली पहुँचे भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने मण‍िपुर

संसद में जब की थीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) साँसद रमेश ब‍िधूड़ी ने दानिश अली को लेकर अभद्र ट‍िप्‍पण‍ियां, तो की थी राहुल गाँधी ने उनसे मुलाक़ात

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निलम्बित लोकसभा साँसद दान‍िश अली रविवार को काँग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने मण‍िपुर पहुँचे हैं। संसद में जब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) साँसद रमेश ब‍िधूड़ी ने दानिश अली को लेकर अभद्र ट‍िप्‍पण‍ियां की थीं, तो राहुल गाँधी ने उनसे मुलाक़ात की थी।
दानिश अली ने आज कहा कि उन्होंने राहुल गाँधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने का निर्णय लिया है। अली ने कहा कि यह उनके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण क्षण है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस यात्रा में राहुल गाँधी के साथ शामिल होने का निर्णय लिया है, क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर वो एकता और न्याय के लिए इस सबसे बड़े अभियान में शामिल नहीं हुए, तो वो एक राजनेता और एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपने कर्त्तव्य में असफल हो जाएंगे। दानिश अली ने कहा कि यह यात्रा विभाजनकारी ताक़तों के ख़िलाफ़ कार्रवाई का आह्वान है। अली ने कहा कि यह यात्रा हमारे देश के लोगों को भय, नफ़रत, शोषण और विभाजन के ख़िलाफ़ एकजुट करने का एक अभियान है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.