बृजभूषण को निकाल नहीं पाए और बात महिला-अधिकारों की करते हैं, काँग्रेस ने कसा तंज
काँग्रेस ने आज कहा कि नरेन्द्र मोदी जातिवादी हैं और दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं के ख़िलाफ़ हैं
काँग्रेस ने मंगलवार को प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा है कि बृजभूषण शरण सिंह को निकाल नहीं पाए और बात महिला अधिकारों की करते हैं। काँग्रेस ने आज कहा कि नरेन्द्र मोदी जातिवादी हैं और दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं के ख़िलाफ़ हैं।
काँग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की असलियत उस दिन सामने आ गई, जब संसद में फ़िल्म अभिनेत्रियां थीं, लेकिन देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नहीं थीं। पवन खेड़ा ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू इसलिए नहीं थीं, क्योंकि वो आदिवासी हैं। खेड़ा ने कहा कि तभी राहुल गाँधी कहते हैं कि नरेन्द्र मोदी जातिवादी हैं और दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं के ख़िलाफ़ हैं।