भ्रष्टाचारी क्लीन चिट के लिए बीजेपी में शामिल होते हैं, बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज किया कर्नाटक के कलबुर्गी में एक जनसभा को सम्बोधित
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को कहा है कि भ्रष्टाचारी क्लीन चिट के लिए बीजेपी में शामिल होते हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कर्नाटक के कलबुर्गी में एक जनसभा को सम्बोधित किया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार विपक्ष को निशाना बनाने और दूसरे दलों द्वारा शासित राज्यों में सरकारें गिराने के लिए ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग का दुरुपयोग कर रही है। खड़गे ने कहा कि मोदी भ्रष्टाचार से लड़ने का दावा करते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी एक वॉशिंग मशीन की तरह काम कर रही है, जिसमें भ्रष्टाचार के आरोपित लोग क्लीन चिट पाने के लिए शामिल हो सकते हैं।