काँग्रेस का युवा न्याय देश में एक नई रोज़गार क्रान्ति को जन्म देगा, बोले राहुल

राहुल गाँधी ने आज कहा कि नरेन्द्र मोदी के पास न रोज़गार देने की नीति है, न नीयत है

राहुल गाँधी ने बुधवार को कहा है कि काँग्रेस का युवा न्याय देश में एक नई रोज़गार क्रान्ति को जन्म देगा। राहुल ने आज कहा कि नरेन्द्र मोदी के पास न रोज़गार देने की नीति है, न नीयत।
राहुल गाँधी ने कहा कि बेरोज़गारी की बिमारी की चपेट में अब आईआईटी जैसे शीर्ष संस्थान भी आ गए हैं। राहुल ने कहा कि आईआईटी मुम्बई में पिछले वर्ष 32 प्रतिशत और इस वर्ष 36 प्रतिशत छात्रों का प्लेसअण्ट नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि देश के सबसे प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान का यह हाल है, तो कल्पना कीजिए बीजेपी ने पूरे देश की स्थिति क्या बना रखी है!
राहुल गाँधी ने कहा कि काँग्रेस द्वारा युवाओं के लिए रोज़गार का ठोस प्लान देश के समक्ष रखे लगभग एक महीना बीत चुका है, पर बीजेपी सरकार ने इस मुद्दे पर अब तक साँस भी नहीं ली है। राहुल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के पास न रोज़गार देने की कोई नीति है, और न ही नीयत। उन्होंने कहा कि वो सिर्फ़ भावनात्मक मुद्दों के जाल में फंसाकर देश के युवाओं को धोखा दे रहे हैं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.