काँग्रेस घोटालेबाज़ों को जेल भेजेगी और युवाओं का भविष्य संवारेगी, बोली काँग्रेस
काँग्रेस ने आज कहा कि मध्य प्रदेश के युवाओं के भविष्य को लेकर काँग्रेस बेहद संवेदनशील है
काँग्रेस ने शनिवार को कहा है कि मध्य प्रदेश में काँग्रेस की सरकार आएगी, तो घोटालेबाज़ों को जेल भेजेगी और युवाओं का भविष्य संवारेगी। काँग्रेस ने आज कहा कि मध्य प्रदेश के युवाओं के भविष्य को लेकर काँग्रेस बेहद संवेदनशील है।
काँग्रेस नेता शोभा ओझा ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मध्य प्रदेश ने 18 सालों में घोटालों, भयानक बेरोज़गारी और छात्रों की आत्महत्याओं का शर्मनाक युग देखा है। शोभा ओझा ने कहा कि मध्य प्रदेश में घोटालों की एक पूरी कड़ी है। शोभा ने कहा कि यहाँ व्यापम घोटाला, पटवारी भर्ती घोटाला, नर्सिंग घोटाला जैसे कई घोटाले हुए हैं।
शोभा ओझा ने कहा कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रोज़गार के नाम पर केवल घोटाले दिए हैं। शोभा ने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी के संरक्षण में तमाम माफ़िया फलते-फूलते रहे, इस कारण सरकारी नौकरियां घोटालों की भेंट चढ़ गईं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 17 हज़ार छात्रों और बेरोज़गार युवाओं ने आत्महत्या की है।
शोभा ओझा ने कहा कि मध्य प्रदेश एक ऐसा प्रदेश है, जहाँ पिछले 18 सालों में निवेश के नाम पर कुछ भी नहीं आया। शोभा ने कहा कि ग्लोबल इनवैस्टर मीट जैसे इवैण्ट में करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाए गए, लेकिन निवेश के नाम पर कुछ नहीं आया।