काँग्रेस कल करेगी सेनाओं में चयनित युवाओं को नियुक्ति न देने को लेकर आन्दोलन
काँग्रेस मीडिया और प्रचार विभाग अध्यक्ष पवन खेड़ा, काँग्रेस भूतपूर्व विभाग अध्यक्ष रोहित चौधरी, भारतीय युवा काँग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास भद्रावती वेंकट और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (ऐनऐसयूआई) अध्यक्ष वरुण चौधरी ने बुधवार को किया कुछ चयनित युवाओं को साथ लेकर दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित
काँग्रेस एक फ़रवरी को सेनाओं में चयनित डेढ़ लाख युवाओं को नियुक्ति न देने को लेकर दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर आन्दोलन करेगी। काँग्रेस मीडिया और प्रचार विभाग अध्यक्ष पवन खेड़ा, काँग्रेस भूतपूर्व विभाग अध्यक्ष रोहित चौधरी, भारतीय युवा काँग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास भद्रावती वेंकट और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (ऐनऐसयूआई) अध्यक्ष वरुण चौधरी ने बुधवार को कुछ चयनित युवाओं को साथ लेकर दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया।
काँग्रेस नेताओं ने आज कहा कि अग्निपथ योजना लागू होने से पहले देश की सेनाओं में भर्ती के लिए 60 लाख अभ्यर्थियों ने फ़ॉर्म भरे थे, जिनमें से 1.5 लाख युवाओं का चयन हुआ, लेकिन उन्हें नियुक्ति नहीं दी गई। काँग्रेस नेताओं ने कहा कि देश की सेनाओं में चयनित इन सभी उम्मीदवारों के लिए जन्तर-मन्तर पर एक फ़रवरी को हम एक बड़ा आन्दोलन कर रहे हैं। काँग्रेस नेताओं ने कहा कि इन युवाओं को न्याय दिलाने के लिए 28 फ़रवरी तक हम घर-घर जाएंगे और एक न्याय-पत्र बनाएंगे।